Top Stories:
Champawat UTTRAKHAND

देखिए..कैसे पहाड़ों पर धधक रहे हैं जंगल, जान की बाजी लगाकर पुलिस कर्मी और फायर विभाग के कर्मचारी बने हैं देवदूत

Summary

चम्पावत उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । तो वहीं तेज हवा से बड़े पेड़ों के टूटने की घटनाएं भी हो रही हैं । जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में ककरालीगेट के समीप वन […]

चम्पावत

उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । तो वहीं तेज हवा से बड़े पेड़ों के टूटने की घटनाएं भी हो रही हैं । जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में ककरालीगेट के समीप वन विभाग के टॉल में लगी आग तथा आमबाग इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गिरे हुए पेड़ को पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की टीम द्वारा हटाया गया।

जनपद चम्पावत में हो रही अग्नि दुर्घटनाओ में घायलों एवं जानमाल को बचाये जाने के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग घटनाओ में पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।

1-ककराली गेट वन निगम के लकड़ी के टांल में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन टीम टनकपुर एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत से आग को पूर्णतः बुझाया गया तथा वन निगम लकड़ी के टाल डिपो मे आग को फैलने से रोकते हुए जानमाल को सुरक्षित किया गया।

2-आमबाग रोड पर इंजीनियरिंग कालेज टनकपुर के समीप एक भारीभरकम पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया था। अग्निशमन टीम टनकपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुँच कर वुड कटर की सहायता से रोड में गिरे हुए पेड़ को काटकर मार्ग को बहाल कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।

अग्निशमन टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर गिरे हुए पेड़ को काटकर यातायात सुचारू करने हेतु स्थानीय जनता द्वारा चम्पावत पुलिस की प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *