बीजेपी को विधायक ठुकराल बताते हैं अपनी मां, मुझे उम्मीद है कि अपनी मां के निर्णय को वह स्वीकार करेंगे…शिव अरोड़ा
Summary
रुद्रपुर रुद्रपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव अरोड़ा लगातार जनता के बीच जाकर अपना चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। शिव अरोड़ा रुद्रपुर शहर के कई वार्डों मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क करते नजर आए । दरअसल […]
रुद्रपुर
रुद्रपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव अरोड़ा लगातार जनता के बीच जाकर अपना चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। शिव अरोड़ा रुद्रपुर शहर के कई वार्डों मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क करते नजर आए । दरअसल इस बार भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से शिव अरोड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। तो वही विधायक राजकुमार ठुकराल अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रणभूमि में आ चुके हैं।

मीडिया से बात करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान शिव अरोड़ा ने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल अपने बयान में बीजेपी को अपनी मां का दर्जा देते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का स्वरूप बताते हैं। और अभी भी निर्दलीय नामांकन का पर्चा वापसी में समय है, उन्हें उम्मीद है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया हुआ नामांकन वापस ले लेंगे।
शिव अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और वह अपने बयानों में भी भारतीय जनता पार्टी की और प्रधानमंत्री की तारीफ करते नहीं थकते हैं । ऐसे में वह अपनी पार्टी के निर्णय को जरूर मानेंगे।


