Top Stories:
KICHA UTTRAKHAND

किच्छा..न्यू पंजाबी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्व. डॉ. मेहर सिंह कामरा द्वार का विधायक राजेश शुक्ला ने किया लोकार्पण, कहा स्व.डाक्टर कामरा हमारे प्रेरणास्रोत

Summary

किच्छा स्व. डॉ. मेहर सिंह कामरा हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें व उनके परिवार को उचित सम्मान दें। यह स्मृति द्वार कामरा परिवार समेत पूरे समाज को समर्पित है। यह […]

किच्छा

स्व. डॉ. मेहर सिंह कामरा हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें व उनके परिवार को उचित सम्मान दें। यह स्मृति द्वार कामरा परिवार समेत पूरे समाज को समर्पित है। यह बात स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने स्व. डॉ. मेहर सिंह कामरा की याद में बने स्मृति द्वार का लोकार्पण करते वक़्त कही।


आज वार्ड 8 स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्व. डॉ. मेहर सिंह कामरा द्वार का लोकार्पण विधायक राजेश शुक्ला ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक शुक्ला ने कहा डॉ. कामरा ने किच्छा की सेवा की है, उनके चिकित्सकीय अनुभव का किच्छावासियों को भरपूर लाभ मिला है। जिसकी मिसाल आज भी सुनने को मिलती है। किच्छा उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों के लिए उनका हमेशा ऋणी रहेगा। यह स्मृति द्वार उनको एक श्रद्धांजलि मात्र है। लोकार्पण से पहले कामरा परिवार ने बड़े ही गर्मजोशी से विधायक शुक्ला का जोरदार स्वागत कर आभार भी जताया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष तनेजा द्वारा किया गया। वहां पर डॉ राजेंद्र सिंह कामरा, सुरजीत कामरा, सरदार प्रताप सिंह कामरा, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गोयल, सुदर्शन ठुकराल, धर्मराज जायसवाल, लक्ष्मण खुग्गर, कृष्ण कुमार अग्रवाल, विनोद फुटेला, मनमोहन सक्सेना, वेद गोयल, राजा सुखीजा, अरुण तनेजा, स्वतंत्र राय, पंडित राम कुमार, विवेक राय, शैली फुटेला, मीरा तिवारी, कश्मीरी लाल अरोड़ा, मधु गुप्ता, दया डसीला, डॉक्टर इंदिरा राजेश, अशोक कटारिया, नितिन फुटेरा, पुष्कर रौतेला, राज तनेजा, ओम तनेजा, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, चंदन जायसवाल, सचिन चरण बाल्मीकि, ज्योति जड़ीया, आरती दुबे, मोहित कक्कड़, जसमीत कक्कड़, देवेंद्र शर्मा, राजीव सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, डॉ ए के गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *