पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अमरनाथ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का किया भव्य स्वागत, तो वहीं यात्रा पूर्ण कर लौटे सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने सबको सुनाया यात्रा वृत्तांत
Summary
रुद्रपुर रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्र से अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा पूर्ण करने के बाद रुद्रपुर शहर पहुंचा। रुद्रपुर शहर पहुंचने से पहले ही रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर के समाजसेवियों ने […]
रुद्रपुर
रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्र से अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा पूर्ण करने के बाद रुद्रपुर शहर पहुंचा।

रुद्रपुर शहर पहुंचने से पहले ही रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर के समाजसेवियों ने महादेव के जय जयकार के नारे लगाए । जैसे ही ट्रेन रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची पूरा स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यात्रा करके लौटे श्रद्धालुओं के जत्थे में सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा भी मौजूद थे।

स्टेशन पर रुद्रपुर शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने अपनी और अपने साथ गए श्रद्धालुओं की यात्रा का पूरा वृतांत भी सुनाया।

उन्होंने कहा कि महादेव की कृपा से सभी लोग सकुशल यात्रा करके वापस आए हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा करने के बाद उन्होंने माता वैष्णो देवी का भी आशीर्वाद लिया और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने बताया कि जब वह माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंच गए थे तभी अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटने की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक घटना के घटित होने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी रखे गए और एक बार यात्रा फिर से शुरू हो चुकी है।


