मोदी मैदान में लगेगा पटाखा बाजार, एसडीएम रुद्रपुर ने मेला और पटाखा बाजार की व्यवस्था को लेकर जारी किया निर्देश
Summary
रुद्रपुर दीपावली के त्यौहार की तैयारियां पूरे देश में जोरों से चल रही हैं। रुद्रपुर शहर में भी जिला प्रशासन दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कवायद में जुटा हुआ है। दरअसल दीपावली के पर्व पर कई जगह सुंदर […]
रुद्रपुर
दीपावली के त्यौहार की तैयारियां पूरे देश में जोरों से चल रही हैं। रुद्रपुर शहर में भी जिला प्रशासन दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कवायद में जुटा हुआ है। दरअसल दीपावली के पर्व पर कई जगह सुंदर मूर्तियों और पटाखों की दुकानों को लगाया जाता है। जिसके लिए रुद्रपुर शहर के एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने पटाखा व्यापारियों से मुलाकात की।

हर बार की तरह इस बार भी दीपावली के पर्व पर मेला और दूसरी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है । मीडिया से बात करते हुए रुद्रपुर सदर एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे मानकों के अनुसार पटाखा बाजार में दुकानें लगाई जाएंगी साथ ही उन्होंने कहा लोग कोशिश करें कि भीड़भाड़ वाले दिनों में संयम से खरीदारी करने के लिए जाएं।

