बड़ी खबर…देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर घुसपैठ की कोशिश करता एक शख्स गिरफ्तार
Summary
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर एक शख्स ने घुसपैठ करने की कोशिश की। बुधवार की सुबह एक आदमी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर घुसपैठ करता हुआ पकड़ा गया। वह अजीत डोभाल के घर सुरक्षा […]
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर एक शख्स ने घुसपैठ करने की कोशिश की। बुधवार की सुबह एक आदमी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर घुसपैठ करता हुआ पकड़ा गया। वह अजीत डोभाल के घर सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर घुसपैठ कर रहा था।
पकड़े जाने के बाद इस शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बॉडी में चिप लगी है और उसे रिमोट से चलाया जा रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

शुरुआती जानकारी से पता चला कि पकड़ा गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है और कुछ भी बड़बड़ा रहा है। पूछताछ में शख्स ने दावा किया कि किसी ने उसके शरीर में चिप लगा दी है। और उसे कंट्रोल किया जा रहा है। उससे पुलिस की एंटी टेरर यूनिट और स्पेशल सेल पूछताछ करने में लगी हुई है। उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लोधी कॉलोनी की स्पेशल सेल के आफिस में लाया गया है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में रहते हैं, जो कि दिल्ली का सबसे सुरक्षित एरिया माना जाता है। और वहां और भी वीआईपी लोग रहते हैं। जहां सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होते हैं । ऐसे में इस शख्स के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसी और स्पेशल सेल बेहद सतर्क हो गई हैं।


