खटीमा के चहेते पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद गृह जनपद में प्रथम आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह..तैयारियों को लेकर सरदार राजपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक…
Summary
खटीमा उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 जुलाई को अपने गृह जनपद ऊधमसिंह नगर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका गृह जनपद का पहला दौरा होगा । इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी […]
खटीमा
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 जुलाई को अपने गृह जनपद ऊधमसिंह नगर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका गृह जनपद का पहला दौरा होगा । इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूरे जिले के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी करने में जुटे हैं । अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 23 जुलाई को रात्रि विश्राम रुद्रपुर शहर में करेंगे इसके बाद 24 जुलाई को वो सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचेगे । विधानसभा खटीमा के लिए निश्चित ही यह दिन उत्साह भरा होगा ।
इसी क्रम में खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने भी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की । सरदार राजपाल सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं । कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि ये पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है । जब इस प्रदेश की कमान युवा नेतृत्व के हाथों में सौंपी गई है । और मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर खटीमा आना हर खटीमा वासी के लिए गौरवपूर्ण है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने क्षेत्र की जनता से बेहद लगाव रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि अब खटीमा ही नहीं पूरे प्रदेश के विकास कार्यो में गति आएगी ।
