अनुकरणीय ..एक रुपये में सांसें देने वाला फरिश्ता ..महामारी के इस दौर में समाजसेवियों ने सम्भाली सेवा की कमान
Summary
कानपुर पूरा देश जब कोविड के संक्रमण से परेशान है । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस संक्रमण से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है । लेकिन इस महामारी के दौर में भी न जाने कितने लोग समाजसेवा कर […]
कानपुर
पूरा देश जब कोविड के संक्रमण से परेशान है । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस संक्रमण से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है । लेकिन इस महामारी के दौर में भी न जाने कितने लोग समाजसेवा कर लोगों की जान बचाने में लगे हैं । कुछ ऐसी ही समाजसेवा कानपुर स्थित रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल भी कर रहे हैं । उन्होंने रिमझिम इस्पात के हमीरपुर स्टील प्लांट का उत्पादन घटा कर रोजाना 2500 आक्सीजन सिलेंडर भरने की शुरुआत की है । और इस काम के लिए प्रति सिलेंडर एक रुपये का बिल जारी किया जाता है ।
दरअसल उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने से ही कोरोना महामारी का प्रकोप फैलने लगा था । जिसको देखते हुए रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल ने लोगों को आक्सीजन देने का काम शुरू किया ।
साथ ही योगेश अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन के भरे सिलेंडर रास्ते में कहीं रोके न जाएं इसलिए एक रुपये का सांकेतिक बिल जारी किया जाता है । एक रुपया भी किसी से लिया नहीं जाता । खैर इस महामारी के दौर में अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप हर व्यक्ति योगेश अग्रवाल का अनुसरण करते हुए समाजसेवा कर रहा है। जो काबिले-तारीफ है ।