Top Stories:
KANPUR UTTARPRADESH

अनुकरणीय ..एक रुपये में सांसें देने वाला फरिश्ता ..महामारी के इस दौर में समाजसेवियों ने सम्भाली सेवा की कमान

Summary

कानपुर पूरा देश जब कोविड के संक्रमण से परेशान है । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस संक्रमण से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है । लेकिन इस महामारी के दौर में भी न जाने कितने लोग समाजसेवा कर […]

कानपुर

पूरा देश जब कोविड के संक्रमण से परेशान है । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस संक्रमण से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है । लेकिन इस महामारी के दौर में भी न जाने कितने लोग समाजसेवा कर लोगों की जान बचाने में लगे हैं । कुछ ऐसी ही समाजसेवा कानपुर स्थित रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल भी कर रहे हैं । उन्होंने रिमझिम इस्पात के हमीरपुर स्टील प्लांट का उत्पादन घटा कर रोजाना 2500 आक्सीजन सिलेंडर भरने की शुरुआत की है । और इस काम के लिए प्रति सिलेंडर एक रुपये का बिल जारी किया जाता है ।
दरअसल उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने से ही कोरोना महामारी का प्रकोप फैलने लगा था । जिसको देखते हुए रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल ने लोगों को आक्सीजन देने का काम शुरू किया ।
साथ ही योगेश अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन के भरे सिलेंडर रास्ते में कहीं रोके न जाएं इसलिए एक रुपये का सांकेतिक बिल जारी किया जाता है । एक रुपया भी किसी से लिया नहीं जाता । खैर इस महामारी के दौर में अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप हर व्यक्ति योगेश अग्रवाल का अनुसरण करते हुए समाजसेवा कर रहा है। जो काबिले-तारीफ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *