कानपुर के किसान नगर नहर हाइवे पर बस और जेएसए टैम्पू में भीषण भिड़ंत..16 की मौत..पीएमओ ने ट्विटर पर जताया शोक
Summary
कानपुर कानपुर रनिया हाइवे पर किसान नगर नहर के पास एक भीषण हादसा हो गया। जहां जेएसए टैम्पू और एक शताब्दी बस में भीषण भिड़ंत के बाद करीब 16 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला […]
कानपुर
कानपुर रनिया हाइवे पर किसान नगर नहर के पास एक भीषण हादसा हो गया। जहां जेएसए टैम्पू और एक शताब्दी बस में भीषण भिड़ंत के बाद करीब 16 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला कानपुर शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है। इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई है । इस हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत मौत हुई है। पुलिस ने राहत कार्य करते हुए कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना के मुताबिक कानपुर के हैलट अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। जहां मौके पर हैलट अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर आरबी कमल सीएमओ डॉक्टर नेपाल सिंह भी मौजूद हैं । वहीं इस मामले की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है। उनके ऐलान के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को दो दो लाख की राहत राशि दी जाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी कानपुर से घटना की जांच की आख्या तलब की है।
इतनी दर्दनाक घटना के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस दुखद घटना पर बयान जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है ,इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक बचाव और राहत कार्य लगातार जारी हैं और जेसीबी मशीन के द्वारा बस को काट कर मृतक शरीरों को निकालने का काम लगातार जारी है।