Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

Uttarakhand Weather Warning: राज्य में दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी ORANGE ALERT

Summary

राज्य में 11 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 10-11 सितंबर को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अनेकों स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार 12-13 सितंबर को मौसम में खास बदलाव के आसार […]

  • राज्य में 11 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • 10-11 सितंबर को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अनेकों स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
  • 12-13 सितंबर को मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं, कुमाऊं-गढ़वाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
  • भूस्खलन, सड़क मार्ग अवरूद्ध होने और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आ सकती

देहरादून:

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश भर में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है वही आगामी कुछ और दिनों तक बारिश की ये गतिविधि जारी रहने वाली है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी वही इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। पहाड़ों में होने वाली भारी बारिश एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और रोड ब्लॉकेज जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *