Top Stories:
HALDWANI UTTRAKHAND

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में कोविड से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण..सांसद अजय भट्ट भी रहे मौजूद

Summary

हल्द्वानी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर पहुंच कर कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत […]

हल्द्वानी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर पहुंच कर कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सबसे पहले एम.बी. पीजी काॅलेज पहुंचें जहां उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की । दरअसल आज से पूरे प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों का कोविड वैक्सिनेशन शुरू हुआ है । इसके उपरांत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मिनी स्टेडियम पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर तथा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और उसके परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया ! इन सभी कार्यक्रमों के बाद सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया.! मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश के चिकित्सक और सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी तन्मयता से कोविड-19 के मरीजों के उपचार में जुटे हैं, जिन पर हम सभी को गर्व है । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान में अब कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा ।. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के आईसीयू सुविधा से युक्त कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया ।

पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे । मीडिया से बात करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एक बडी राशि अवमुक्त करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र द्वारा सूचित कर दिया है । सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कि इस संकट के दौरान वो हर तरह से जनता के बीच मौजूद रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *