Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

धामी सरकार बनते ही UKSSSC अब इन 900 से ज्यादा पदों पर कर रहा है भर्ती की तैयारी, 27 जुलाई से शुरू होगी फ़ॉरेस्ट गार्ड फ़िज़िकल, एलटी भर्ती परीक्षा

Summary

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास आधादर्जन भर्तियां पेंडिंग है लेकिन चुनाव करीब देख धामी सरकार सरकारी नौकरियों को लेकर बढ़त बनाना चाहती है फिर भले परीक्षाएं होती रहें लेकिन ताबड़तोड़ विज्ञप्तियां निकालकर माहौल बनाने की हरसंभव कोशिश […]

देहरादून:

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास आधादर्जन भर्तियां पेंडिंग है लेकिन चुनाव करीब देख धामी सरकार सरकारी नौकरियों को लेकर बढ़त बनाना चाहती है फिर भले परीक्षाएं होती रहें लेकिन ताबड़तोड़ विज्ञप्तियां निकालकर माहौल बनाने की हरसंभव कोशिश है। अब इसी कड़ी में लगातार सुस्त चाल चलने का शिकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 900 से ज्यादा नए पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है।


धामी सरकार नौकरियों के मोर्चे पर भारी दबाव में है लिहाजा अब तमाम विभागों से भर्तियों के प्रस्ताव यानी अधियाचन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मिल रहे हैं। आयोग अब मानचित्रकार के 95 और 890 फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है।


लगातार भर्ती प्रक्रिया में सुस्त रहने का आरोप झेल रहे आयोग पर सरकार की तरफ से तेजी लाने का भारी दबाव है। अब आयोग दावा कर रहा है कि दोनों भर्तियों के नोटिफिकेशन जुलाई में ही जारी हो जाएंगे। लेकिन सवाल वहीं कि नोटिफिकेशन तो जैसे तैसे हो जाएगा लेकिन परीक्षा कराकर नियुक्ति प्रक्रिया कब तक संपन्न होगी इसे लेकर संशय बना हुआ है और इसकी वजह है आयोग का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड।


फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती इसका जीता जागता उदाहरण है। तीन साल से अधिक समय से ये भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अब आयोग कह रहा है कि 27 जुलाई से फ़ॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी।
आयोग आठ अगस्त को सहायक अध्यापक (LT) भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है जिसमें 50 हज़ार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *