Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

तय हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद का दो दिवसीय कार्यक्रम…गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में टेकेंगे मत्था तो खटीमा में शहीदों को करेंगे नमन..

Summary

रूद्रपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 23 जुलाई को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.15 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी हैलीपैड रूद्रपुर पहंचेगें। यहां से […]

रूद्रपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 23 जुलाई को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.15 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी हैलीपैड रूद्रपुर पहंचेगें। यहां से कार द्वारा 10.30 बजे से 12 बजे तक गाॅधी पार्क रूद्रपुर से शहर के निर्धारित मार्ग में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एंव अभिवादन कर 12 बजे से 01 बजे तक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वागत एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 01.05 बजे से 02 बजे तक किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर समय आरक्षित रखा गया है। 02.10 बजे से 04 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण एवं एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट सभागार में जनदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगें। 04 बजे कलक्ट्रेट से कार द्वारा प्रस्थान कर 04.30 बजे से 05.30 बजे तक पं0 गोविन्द भल्लभ पंत कृषि एवं विवि0 पंतनगर के गाॅधी हाॅल में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग, 05.35 से 06.30 बजे एनैक्सी अतिथि गृह पं0गो0ब0प0 कृषि विवि0पंतनगर में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगें। 06.30 बजे से 07.30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। 07.30 बजे से 08.30 बजे तक विचार परिवार के प्रतिनिधियों के साथ भेंट करेगें व रात्रि विश्राम एनैक्सीन अतिथि गृह पंतनगर में करेगें एवं अगले रोज 24 जुलाई,2021 को 09 बजे एनैक्सी अतिथि गृह पंतनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे तक विधानसभा किच्छा के निर्धारित मार्ग में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं अभिवादन, 10.30 बजे से विधानसभा क्षेत्र किच्छा/सितारगंज के निर्धारित मार्ग में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं अभिवादन, 12 बजे से 02 बजे तक विधानसभा क्षेत्र सितारगंज/नानकमत्ता के निर्धारित मार्ग में आम जनता, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व अभिवादन एवं श्री गुरूद्वारा साहिब नानकमत्ता में समय आरक्षित, 02 बजे से 03.15 बजे तक विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता/खटीमा के निर्धारित मार्ग में आम जनता, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं अभिवादन, 03.15 बजे से 03.30 बजे तक शहीद पार्क में उत्तराखण्ड आन्दोलन में शहीदों को नमन एवं शहीद परिवारों का सम्मान करने के उपरांत 03.35 बजे से 05 बजे तक अतिथि गृह फाईबर कम्पनी खटीमा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व 05 बजे से 07 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करने के पश्चात कार द्वारा प्रस्थान कर निजी आवास ग्राम नगला तराई खटीमा में रात्रि विश्राम करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *