Top Stories:
UTTRAKHAND

विकासपरक कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री से मिले गंगवार ..सितारगंज चीनी मिल की भी होगी शुरूआत…

Summary

देहरादून भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य सुरेश गंगवार ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर सितारगंज विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। दरअसल सितारगंज नगर पालिका के चेयरमैन हरीश दुबे और उनकी […]

देहरादून

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य सुरेश गंगवार ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर सितारगंज विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। दरअसल सितारगंज नगर पालिका के चेयरमैन हरीश दुबे और उनकी टीम पिछले काफी समय से विकास कार्यों को लेकर और एक ठेकेदार और जेई के मध्य हुए विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे । लेकिन सितारगंज विधानसभा से चुनाव की दावेदारी कर रहे सुरेश गंगवार ने नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे और उनकी टीम को देहरादून जाकर सीधे मुख्यमंत्री से रूबरू करा दिया। मुख्यमंत्री ने जेई और ठेकेदार विवाद प्रकरण को गंभीरता से सुना। इसके उपरांत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सितारगंज विधानसभा के रुके हुए विकास कार्यों को लेकर भी सुरेश गंगवार ने विस्तृत चर्चा की। न्यूज़ इन 24 से बात करते हुए सुरेश गंगवार ने बताया कि अब उनका हर दिन सितारगंज क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए समर्पित रहेगा । साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जितने भी सार्थक प्रयास होंगे वह उनके द्वारा लगातार किए जाएंगे । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात के बाद उन्होंने सितारगंज और आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत बड़ा सार्थक प्रयास किया । सुरेश गंगवार ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर सितारगंज चीनी मिल को दोबारा शुरू करने के लिए निवेदन किया। जिसके बाद स्वामी यतिस्वरानंद ने उनकी इस मांग को अति शीघ्र हल करने का आश्वासन दे दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संभवत मई के अंत तक या जून में सितारगंज चीनी मिल एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से सितारगंज चीनी मिल बंद पड़ी थी। जिससे सितारगंज ही नहीं बल्कि उसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं, कामगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। सितारगंज चीनी मिल के चालू होने के बाद जहां युवाओं और कामगारों को रोजगार मिलेगा तो वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशहाली आएगी। अब बड़ा सवाल है कि सरकार वही है और सितारगंज क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उसी सरकार का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक इस तरह के निर्णय क्यों नहीं लिए गए । और लिए भी गए तो समय से पूरे क्यों नहीं हो पाए । खैर जो भी हो सितारगंज विधानसभा में चुनाव लड़ने से पहले ही सुरेश गंगवार सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए अपनी विकासपरक सोच से जनता के बीच अपना कद जरूर बढ़ा रहे हैं । साथ ही सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष और टीम को सीधे मुख्यमंत्री से रूबरू करा कर अपनी बड़ी सोच का परिचय भी दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *