रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित जेसीस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र चखियार के आकस्मिक निधन से संस्थान में शोक की लहर
Summary
रुद्रपुर रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित जेसीस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र चखियार का आकस्मिक निधन हो गया । प्रधानाचार्य के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही जेसीस पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और प्रबंधन कमेटी में शोक की लहर दौड़ गई […]
रुद्रपुर
रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित जेसीस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र चखियार का आकस्मिक निधन हो गया । प्रधानाचार्य के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही जेसीस पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और प्रबंधन कमेटी में शोक की लहर दौड़ गई । दरअसल प्रधानाचार्य हरेंद्र चखियार अभी लगभग डेढ़ साल पहले ही जेसीस पब्लिक स्कूल से जुड़े थे । लेकिन उनके सौम्य स्वभाव के कारण जेसीस पब्लिक स्कूल के अध्यापक और अन्य स्टाफ़ के लोग उनकी बड़ी इज्जत करते थे । जेसीस पब्लिक स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा के डीपीएस दुर्ग जाने के बाद स्कूल सोसाइटी के सचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने प्रधानाचार्य के तौर पर हरेंद्र चखियार को जोड़ा था । प्रधानाचार्य हरेंद्र चखियार के आकस्मिक निधन पर जेसीस पब्लिक स्कूल के सचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके संस्थान ने आज बहुत कुछ खो दिया । और उनके स्थान की पूर्ति करना असम्भव है ।
