Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी के कार्यालय पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी और एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक लुहाच का हुआ भव्य स्वागत

Summary

रुद्रपुर रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी के कार्यालय पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक लुहाच का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आपको […]

रुद्रपुर

रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी के कार्यालय पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक लुहाच का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

आपको बताते चलें कि उत्तराखंड की राजनीति में पिछले कई सालों से लगातार सक्रिय नेता के तौर पर उपेंद्र चौधरी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता के चलते ही बीजेपी प्रदेश संगठन के द्वारा उन्हें ओबीसी मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं युवा नेता दीपक लुहाच छात्र राजनीति के समय से ही एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। दीपक लुहाच के मधुर व्यवहार और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्हें एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है। उपेंद्र चौधरी और दीपक लुहाच दोनों ही जाट समुदाय से आते हैं।

रुद्रपुर शहर में वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी के आवाहन पर जाट समाज द्वारा दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । स्वागत समारोह में जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ शिक्षक नेता गुलाब सिंह सिरोही, जाट समाज के जिलाअध्यक्ष राजीव जटराणा समेत जाट समाज के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक नेता गुलाब सिंह सिरोही ने कहा यह बड़े गर्व की बात है कि रुद्रपुर शहर से उनके जाट समाज से दो युवाओं को प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा उपेंद्र चौधरी पिछले लंबे समय से उत्तराखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, तो वहीं दीपक लुहाच को जो जिम्मेदारी मिली है वह उनके लिए बेहतर भविष्य का निर्धारण करेगी ।

इस स्वागत समारोह से गदगद बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग और समाज का व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों में आस्था रख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

तो वहीं एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक लुहाच ने एबीवीपी संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐसा संगठन है ,जहां पर हर वर्ग के युवाओं को देश हित के लिए तैयार किया जाता है। दीपक लुहाच ने इस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक नेता गुलाब सिरोही के अलावा सभी जाट समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को यदि कोई जिम्मेदारी मिलती है तो उन युवाओं को उत्साहित करना हर समाज का धर्म होना चाहिए। क्योंकि यह युवा ही इस देश के भविष्य की इबारत लिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *