Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

समाजसेवी भारत भूषण चुग ने किया ओमेक्स सोसाइटी में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का शुभारंभ…

Summary

रुद्रपुर भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आज ओमेक्स सोसायटी क्लब में सोसाइटी तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण कैंप का सोसायटी सचिव अभिषेक अग्रवाल, नीरज त्यागी, लवी नरूला […]

रुद्रपुर

भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आज ओमेक्स सोसायटी क्लब में सोसाइटी तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण कैंप का सोसायटी सचिव अभिषेक अग्रवाल, नीरज त्यागी, लवी नरूला व योगेश वर्मा के साथ संयुक्त रुप से शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कैंप में 45 वर्ष आयु से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने सोसाइटी निवासी 45 वर्ष आयु से अधिक सभी लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन टीका लगाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही प्रत्येक शहर एवं ग्रामीण में टीकाकरण एवं कोविड-19 टेस्टिंग शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री चुघ ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे इन कार्यों का सभी को लाभ लेना चाहिए ताकि देश से कोरोना वायरस को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। सोसायटी सचिव अभिषेक अग्रवाल ने श्री चुघ एवं टीकाकरण के लिए आई चिकित्सा टीम का कॉलोनी वासियों की ओर से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कैंप में दर्जनों लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रीत चिलाना, पार्षद बबलू सागर, राजेंद्र गिरधर व धर्मेंद्र अरोरा सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *