Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

कूड़ा निस्तारण हेतु प्रत्येक राजस्व ग्राम में हो भूमि का चयन .. उप जिलाधिकारियों को जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश

Summary

रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में 20 फरवरी शनिवार को देर सांय कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध […]

रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में 20 फरवरी शनिवार को देर सांय कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के ग्रामों में कूडा निस्तारण का कार्य किया जाना है।

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिये प्रत्येक राजस्व ग्रामों में कूडा निस्तारण हेतु भूमि का चयन किया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामसभा के प्रस्ताव के अनुसार कूडा निस्तारण हेतु भूमि का चयन कर आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन गतिविधियों के संचालन के तहत कूडा संग्रह, पृथकीकरण व काॅम्पक्टर स्थापित किये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐ पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड वार/ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड खटीमा में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सितारगंज में जिला विकास अधिकारी, रूद्रपुर में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम में विकास अभिकरण, गदरपुर में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, बाजपुर में मुख्य उद्यान अधिकारी, काशीपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जसपुर में जिला पंचायतराज अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण हेतु कुल 52 कलस्टर बनाये गये हैं। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड खटीमा में 07, सितारगंज में 10, रूद्रपुर में 07, गरदपुर में 12, बाजपुर में 05, काशीपुर में 04 व जसपुर में 07 कलस्टर बनाये गये हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, मुक्ता मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, ईई लघु सिंचाई विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी एमसी जोशी, रेनू बिष्ट, चिन्ता राम आर्य, नवीन उपाध्याय, आरएस बिष्ट, एलडी जोशी, एचसी जोशी सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *