Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच मेयर और एमएनए ने किया शमशान घाटों का निरीक्षण..व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Summary

रूद्रपुर कोरोना महामारी के बीच शवों के दाह संस्कार के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रिंकू बिष्ट ने नगर एवं आस पास के शमशान घाटों का […]


रूद्रपुर

कोरोना महामारी के बीच शवों के दाह संस्कार के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रिंकू बिष्ट ने नगर एवं आस पास के शमशान घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेयर रामपाल सिंह और एमनएएन रिंकू बिष्ट ने किच्छा रोड स्थित राम बाग शमशान घाट के अलावा, बगवाड़ा, फुलसुंगा, भूरारानी, हल्दी, बैनी पंतनगर आदि श्मशान घाटों का निरीक्षण कर वहां लकड़ी एवं अंतिम संस्कार के लिए की गयी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर घातक एवं प्रचण्ड है। कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंनंे कहा कि वर्तमान समय संकट का है और इस संकट के समय में सभी काम पूरी सावधानी और जिम्मेदारी से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में दाह संस्कार के दौरान विशेष अहतियात बरते जा रहे हैं लिहाजा श्मशान घाटों में कोई भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरी गंभीरता से कार्यो को संपादित करने में जुटा है। श्मशान घाटों पर लकड़ी का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने कह कि श्मशान घाटों सेनेटाइजेशन और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी यहां तैनात किये गये हैं वह अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए गाईड लाईन का पूरी तरह पालन करें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेन्द्र पाल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *