Top Stories:
LUCKNOW

सिठमरा जि. पं. क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर राम सिंह ने बढ़ाया जनता का मान. दरअसल …

Summary

माती,कानपुर देहात सिठमरा जिला पंचायत सीट से कानपुर देहात के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कोविड 19 की गाइडलाइन व आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । राम सिंह यादव […]

माती,कानपुर देहात

सिठमरा जिला पंचायत सीट से कानपुर देहात के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कोविड 19 की गाइडलाइन व आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । राम सिंह यादव ने बेहद सादगी भरे अंदाज़ में 15 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे निर्दलीय पर्चा भरा।दरअसल समाजवादी पार्टी के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की पहली सूची में उनका टिकट फाइनल हो गया था । लेकिन पार्टी के द्वारा जारी की गई संबोधित लिस्ट में उनका टिकट काट दिया गया । टिकट कटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बड़ कोहराम मचा रहा । दरअसल राम सिंह यादव के परिवार से दोनों बार ही जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के बैनर तले बने हैं। साथ ही कानपुर देहात क्षेत्र में राम सिंह यादव की छवि जननेता की रही है । जाति, वर्ग और पार्टी से ऊपर उठकर राम सिंह यादव ने कानपुर देहात क्षेत्र में विकास कार्यो को गति दी है । इसलिए सिठमरा क्षेत्र के लोगों ने राम सिंह यादव को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए विवश कर दिया । सिठमरा क्षेत्र के लोग लगातार सोशल मीडिया पर भी राम सिंह यादव के पक्ष में खड़े दिखाई देते रहे । लोगों का तर्क है कि पार्टी टिकट देती है लेकिन वोट देने का अधिकार जनता को होता है । ऐसे में राम सिंह यादव ने बड़ी सादगी से जनसेवक सौरभ सिंह देवेंन्द्र अपने बड़े बेटे विजय यादव, नि• ज़ि• प• सदस्य मोंटू कोरी, सात्विक यादव आदि के साथ मुख्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *