Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

बलिदान दिवस पर याद किए गए भारत माता के वीर सपूत शहीद ऊधमसिंह, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

Summary

रुद्रपुरजलियाँवाला बाग हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल ओ डायर को मारकर बदला लेने वाले भारत माता के वीर सपूत ऊधमसिंह को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया । जनपद ऊधमसिंह नगर का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया […]

रुद्रपुर
जलियाँवाला बाग हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल ओ डायर को मारकर बदला लेने वाले भारत माता के वीर सपूत ऊधमसिंह को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया । जनपद ऊधमसिंह नगर का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया था जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिलती रहे । शहादत दिवस पर जनपद ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालय में शहीद ऊधमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनको नमन किया ।

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि युगों युगों तक उनका देश प्रेम युवाओं को बल देगा ।

राजेश शुक्ला विधायक किच्छा

शहीद ऊधमसिंह के बलिदान दिवस पर रुद्रपुर शहर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज ऐसे महापुरुषों की वजह से ही हम आजादी के स्वच्छंद माहौल में जी पा रहे हैं ।

राजकुमार ठुकराल विधायक रुद्रपुर

शहीदऊधमसिंह ने अपना पूरा जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया था । उनकी लगन और निष्ठा को लेकर उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार ने कहा कि सौरमण्डल में स्थित उनका तेज हम सभी को सदैव ऊर्जा देगा ।

सुरेश परिहार अध्यक्ष वन विकास निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *