Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

बड़ी सौगात..विधायक राजेश शुक्ला ने इस नेक काम के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर जताया उनका आभार..

Summary

देहरादून/किच्छा:- विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से मुलाकात कर कोरोना महामारी संकट में वर्ष भर प्रत्येक राशन कार्ड पर 10 किलो गेहूं, 10 किलो चावल तथा 2 किलो चीनी देने के निर्णय […]

देहरादून/किच्छा:-

विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से मुलाकात कर कोरोना महामारी संकट में वर्ष भर प्रत्येक राशन कार्ड पर 10 किलो गेहूं, 10 किलो चावल तथा 2 किलो चीनी देने के निर्णय पर आभार जताया।


विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लगातार लॉकडाउन की विवशता के कारण अधिकांश गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों में अब तक भोजन का संकट उत्पन्न होने लगा था, जिसके संबंध में मैंने भी कई बार आपको व प्रदेश के खाद्य मंत्री जी को अवगत कराया था मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि आपने आज प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों को राज्य सरकार की ओर से वर्ष भर (2021 तक) 10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल व 2 किलो चीनी देने का निर्णय लिया है तथा जो कार्ड ऑनलाइन ना होने की वजह से 2 वर्ष से राशन नहीं ले पा रहे थे उन्हें 1 सप्ताह में ऑनलाइन करने का भी आदेश किया है मैं इसके लिए हृदय की गहराइयों से आपका वह पूरी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से अनुरोध करते हुए कहा कि जब तक जो राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं उन सभी ऑफलाइन राशन कार्ड पर भी तत्काल राशन दिलाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *