Top Stories:
KICHA UTTRAKHAND

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने नजीमबाद गांव में जनसमस्याओ को लेकर लगाई चौपाल

Summary

किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम नजीमबाद में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण किया। नजीमाबाद में जनसंपर्क कर विधायक राजेश शुक्ला ने समस्याओं को सुना जहां प्रह्लाद फार्म वासियों की मांग पर विधायक निधि से शिव […]

किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम नजीमबाद में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण किया। नजीमाबाद में जनसंपर्क कर विधायक राजेश शुक्ला ने समस्याओं को सुना जहां प्रह्लाद फार्म वासियों की मांग पर विधायक निधि से शिव मंदिर निर्माण की घोषणा की।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।

किच्छा क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए अनर्गल प्रलाप अलाप रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति, किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना, गोला नदी पर रपटा पुल के जगह पर बड़े पुल बनाने की स्वीकृति, शहर के बीचो बीच बहने वाले गंदे पाहा नहर को कवरिंग कर सड़क बनाने, सिरौली कला, नगला व लालपुर को नगर पंचायत बनाने जैसा ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण विकास योजनाएं उनकी प्राथमिकता थी।

जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता अजय साहनी, मंडल मंत्री चरणजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शेर सिंह विर्क, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज चौहान, बिरजू प्रसाद, प्रमोद, महेंद्र कुमार, लकी प्रसाद, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, अजय, विनय, नवनीत, सुनील, बंटी, अविनाश, जितेंद्र कुमार,आशीष कुमार, निरंजन, शिवकुमार, छोट लाल, अमृतपाल, शशीकांत, रजनीश, बिट्टू, पंकज, राजा, लक्की समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *