Top Stories:
KICHA RUDRAPUR UTTRAKHAND

ग्राम पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ..

Summary

रुद्रपुर पंचायती राज विभाग उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय ग्राम अभियान के अंतर्गत विकासखंड रुद्रपुर के समस्त ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर […]

रुद्रपुर

पंचायती राज विभाग उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय ग्राम अभियान के अंतर्गत विकासखंड रुद्रपुर के समस्त ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन एनजीओ हिमालय चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया जिसमे संस्था के मैनेजर कमल सिंह राणा व ए के पाराशर तथा मास्टर ट्रेनर त्रिलोक चंद्र व प्रशिक्षक हीरा देवी जी ने अपनी पूरी टीम के द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण मे़ प्रधानों के अधिकार, कर्तव्य तथा योजनाओ का बनाना व किर्याँवन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया और विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की योजनाओ से अवगत कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित रूप से प्रशिक्षण के बाद से जनप्रतिनिधियों में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। एनजीओ हिमालय चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा जनता के विभिन्न विषयों पर प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया है, जनता और जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर संवाद के लिए सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका लाभ रुद्रपुर विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शत प्रतिशत प्रतिभाग कर लिया है। कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने विकासखंड के समस्त प्रशिक्षित ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किया प्रमाण पत्र लेने वालों में ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष दीपा कांडपाल, दीपक मिश्रा, सुषमा यादव, संतोष ठाकुर, कमलेश आचार्य, राजेश्वरी देवी, विमला जोशी, चंद्रकला कोरंगा, मनोज यादव, गीता, सीमा मलिक, हरीश भट्ट, पूजा वर्मा, जितेंद्र चौधरी, जेबा नाज, तहसीना अहमद, पूजा वर्मा, रंजीत कौर, ज्योति, लक्ष्मी, अशोक कुमार, जसवंत सिंह, आशा देवी, परमजीत कौर, राहुल तिवारी, रिंकी कौर, काबल सिंह, सुनील, नीलम गंगवार, चंद्र प्रताप सिंह, निर्मला सिंह, सुनीता साहनी, तुलसी देवी, पिंकी के साथ अपर खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *