Top Stories:
KICHA RUDRAPUR UTTRAKHAND

विधायक निधि से निर्मित बाबा साहेब की मूर्ति का विधायक शुक्ला ने किया अनावरण …

Summary

किच्छा अंबेडकर जयंती के अवसर पर आनंदपुर कॉलोनी में पार्क का नाम अंबेडकर पार्क एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किया।अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा […]

किच्छा

अंबेडकर जयंती के अवसर पर आनंदपुर कॉलोनी में पार्क का नाम अंबेडकर पार्क एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किया।
अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पर विधायक निधि से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाकर पूरा करने का काम किया है जिसका आज अनावरण हुआ है। बाबा साहब अम्बेडकर के जन्मदिन पर हर साल उनके करोड़ों अनुयायी उनके जन्मस्थल भीम जन्मभूमि महू (मध्य प्रदेश), बौद्ध धम्म दीक्षास्थल दीक्षाभूमि, नागपुर, उनका समाधी स्थल चैत्य भूमि, मुंबई जैसे कई स्थानिय जगहों पर उन्हें अभिवादन करने लिए इकट्टा होते है। सरकारी दफ्तरों और भारत के बौद्ध-विहारों में भी आंबेडकर की जयंती मनाकर उन्हें नमन किया जाता है। विश्व के 100 से अधिक देशों में आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। विधायक शुक्ला ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है, क्षेत्र के वरिष्ठ अंबेडकरवादी नेता राम बहादुर की मांग पर आनंदपुर कॉलोनी में पार्क का नाम अंबेडकर पार्क एवं पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई है। इसके अलावा इंदरपुर से आनंदपुर कॉलोनी के रास्ते में पढ़ने वाली नदी पर 16 लाख रुपए की लागत से पुल स्वीकृत कराया है जिसका कार्य जल्दी ही प्रारंभ हो जाएगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समिति आनंदपुर कॉलोनी द्वारा विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुषमा यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रूबी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी बिरेंद्र यादव, राजेश प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, जितेंद्र पांडे, राजकुमार पांडे, मनीष गुप्ता, शिवजी प्रसाद, राम बहादुर, गंगासागर, भृगुराशन, नंद कुमार, रोहित, राज कुमार, अनिल कुमार, प्रभु प्रसाद, बद्री प्रसाद, सुभाष, देवनारायण, वशिष्ठ प्रसाद, रामनरायण, श्याम नारायण, अखिलेश, सूरज मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *