Top Stories:
KANPUR UTTARPRADESH

कानपुर देहात..सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम निगरानी की संभाली कमान

Summary

कानपुर देहात उत्तर प्रदेश में मतगणना से ठीक 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनों की निगरानी […]

कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश में मतगणना से ठीक 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनों की निगरानी करने में जुट गए हैं।


दरअसल सोशल मीडिया पर ईवीएम से लदा हुआ वाहन और कुछ पोस्टल बैलट की फोटो लगातार वायरल हो रही थी। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया था कि मतगणना में धांधली का काम किया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जब तक मतगणना पूरी ना हो जाए। तब तक उनके कार्यकर्ता जहां-जहां ईवीएम मशीन रखी है, उनकी निगरानी करें। जिससे किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न हो सके।

इसी क्रम में कानपुर देहात के मुख्यालय अकबरपुर में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सदस्य सात्विक यादव भी अपनी टीम के साथ ईवीएम की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पहुंचे ।

सात्विक यादव सपा नेता

जहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर जब तक एक एक वोट की गिनती नहीं हो जाती, वह वहां से नहीं हिलने वाले। साथ ही उन्होंने पूरा भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ही बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *