पंचायती राज विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जिला पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण, जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क का भी किया निरीक्षण
Summary
रुद्रपुर पंचायती राज विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी ओंकार सिंह ने जनपद ऊधमसिंह नगर की कुछ ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया । ज्वाइंट सेक्रेटरी के जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर कार्यालय में पहुंचने पर अपर मुख्य अधिकारी बीसी […]


रुद्रपुर
पंचायती राज विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी ओंकार सिंह ने जनपद ऊधमसिंह नगर की कुछ ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया । ज्वाइंट सेक्रेटरी के जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर कार्यालय में पहुंचने पर अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने स्वागत किया ।

ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण का कार्यों का भी परीक्षण किया। ज्वाइन सेक्रेटरी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल के साथ रुद्रपुर शहर की एलायंस कालोनी में जिला पंचायत द्वारा निर्मित सड़क का भी निरीक्षण किया।

करीब 80 लाख के बजट से एलायंस कालोनी में जिला पंचायत द्वारा हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया गया था। समस्त कार्यों के निरीक्षण के बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी ओंकार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी स्तर की पंचायतें जनहित के कार्यों को लेकर बेहतर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत विकास के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का काम करती हैं।

इसके बाद जिला पंचायत उधम सिंह नगर के अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने बताया कि ज्वाइंट सेक्रेटरी का दौरा निश्चित तौर पर जिला पंचायत के कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने बताया कि ज्वाइन सेक्रेटरी ने जिला पंचायत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की रुपरेखा का भी निरिक्षण किया। साथ ही कुछ हॉट मिक्स सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट सेक्रेटरी जिला पंचायत के द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट हुए।


