Top Stories:
RUDRAPUR

कोविड मृत्यु दर में देश में उत्तराखंड का दूसरा स्थान बेहद चिंतनीय, भाजपा राज्य में प्रदेश का हुआ बेड़ा गर्क..हिमांशु गाबा

Summary

रूद्रपुर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने सांसद अजय भट्ट द्वारा 14 साल से 45 साल तक के लोगों को आक्सीजन देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। […]

रूद्रपुर

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने सांसद अजय भट्ट द्वारा 14 साल से 45 साल तक के लोगों को आक्सीजन देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। जारी बयान में हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश का बेड़ा गर्क हो चुका है सरकार कोरोना को नियंत्रित करने में फेल साबित हुयी है। सरकार की विफलताओं का ही परिणाम है कि उत्तराखण्ड जैसा छोटा सा प्रदेश कोविड मृत्यु दर के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऐसे हालातों के बावजूद भाजपा के जिम्मेवार लोग सत्ता के मद में चूर हैं और उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कभी मुख्यमंत्री तो कभी सांसद की जवान फिसल जाती है उन्हें ये भी नहीं पता चलता कि वह बोल क्या रहे हैं। कभी मुख्यमंत्री 18 से 45 वर्ष के लोगों को आक्सीजन लगाने की बात कहते है, तो कभी सांसद अजय भट्ट 14 साल से 45 साल तक के लोगों को आक्सीजन देने की बात कहते हैं। यह हास्यास्पद और निंदनीय है। श्री गावा ने कहा भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लचते इनको समझ नहीं आ रहा कि कैसे मैनेज करें। जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा चुकी है। कोरोना को लेकर प्रदेश में बुरा हाल है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में नाकाम साबित हो रही है। वैक्सीनेशन ठप हो चुका है। सरकार वैक्सीनेशन तेज करने की बात कह रही है दूसरी तरफ टीकों का अकाल पड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में न तो टीकाकरण हो रहा है और नहीं टेस्टिंग के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। तीसरी घातक लहर की चेतावनी के बावजूद सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं है। श्री गावा ने कहा कि जनविरोधी सरकार को आने वाले समय में जनता करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *