Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

डेल्टा वैरिएंट से सचेत रहकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश में सभी जिलों के सीएमओ को जारी किया आदेश

Summary

देहरादून  उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोरोना के नए वेरियेंट के प्रसार को रोकने के लिए नया अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार डेल्टा से कहीं ज्यादा संक्रामक डेल्टा प्लस वेरियंट को पहचान कर उसके […]

देहरादून

 उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोरोना के नए वेरियेंट के प्रसार को रोकने के लिए नया अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार डेल्टा से कहीं ज्यादा संक्रामक डेल्टा प्लस वेरियंट को पहचान कर उसके मरीज को आइसोलेशन में भेजने के लिए अभी से तैयारियों शुरू कर देनी चाहिए। अलर्ट में सभी सीएमओज को निर्देश दिए गए हैं कि डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय पर पहचान की जाए व निगरानी तंत्र सुदृढ़ किया जाए।


इसके साथ ही 26 जून को जारी आदेश के अनुसार कोविड की जांच की सुनिश्चित की जाए। साथ ही रोगियों के उपचार हेतु समस्त कोविड सेंटरों, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही आम लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। जिससे राज्य में इस वेरिएंट से लोगों को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *