Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल..तिलकराज बेहड़ के घर लगा समर्थकों का तांता..कांग्रेस की इन जिम्मेदारियों के बाद खटीमा विधानसभा एक बार फिर सुर्खियों में .

Summary

रुद्रपुर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड के आवास पर उनके समर्थकों ने पहुंचकर खुशी जाहिर की । दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सांसद केसी वेणुगोपाल के द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस […]

रुद्रपुर

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड के आवास पर उनके समर्थकों ने पहुंचकर खुशी जाहिर की । दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सांसद केसी वेणुगोपाल के द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के लिए जारी सूची में गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है । तो वहीं चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं । जिसमें प्रोफेसर जीत राम,भुवन कापड़ी,तिलक राज बेहड और रंजीत रावत को जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता की बागडोर प्रीतम सिंह को सौंपी गई है । तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेसी आलाकमान ने उनके कद को बढ़ाया है ।

अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी को सूबे का मुख्यमंत्री बनाकर युवा पीढ़ी को मजबूत करने का संदेश दिया था । लेकिन आज कांग्रेस आलाकमान ने खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने विधानसभा चुनाव लड़ चुके भुवन कापड़ी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर युवाओं में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है । हलांकि कांग्रेस आलाकमान का ये समीकरण 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अंतर्कलह से बाहर निकालकर कितनी मजबूती दे पाएगा । ये तो आने वाला समय बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *