Top Stories:
HALDWANI UTTRAKHAND

सटीक मुखबरी से आबकारी विभाग ने रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रही क्वांटो कार से पकड़ी दस पेटी अवैध देशी शराब …

Summary

हल्द्वानी लॉकडाउन के दौरान हल्द्वानी में बाहर से शराब लाने की सूचना पर जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊँ मंडल के के कांडपाल द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों पर उक्त के संबंध में मुखबिरी लगाई गई। मुखबिर […]

हल्द्वानी

लॉकडाउन के दौरान हल्द्वानी में बाहर से शराब लाने की सूचना पर जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊँ मंडल के के कांडपाल द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों पर उक्त के संबंध में मुखबिरी लगाई गई। मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि र सफेद महिन्द्रा कुवाण्टो गाड़ी संख्या UK 04 V77778 संदिग्ध है । जो रुद्रपुर की ओर से हल्द्वानी शराब सप्लाई करती है। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल रेखा जुयाल के नेतृत्व में आज दिनांक 23 मई 2021 को आबकारी विभाग क्षेत्र दो हल्द्वानी आबकारी विभाग जनपदीय परिवर्तन दल नैनीताल और मंडलीय प्रवर्तन दल कुमाऊं मंडल की संयुक्त टीम बनाई गई टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार टांडा बैरियर के पास उक्त वाहन की गुप्त निगरानी की जाने लगी। 11 बजकर 45 मिनिट पर एक गाड़ी यूके 04 v 7778 सफेद रंग की quanto गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जैसे ही गाड़ी बैरियर के पास बने स्पीड ब्रेकर पर कुछ धीमी हुई तो टीम द्वारा बैरिकेटिंग कर गाड़ी को घेर लिया गया। तलाशी लेने पर quanto के पिछली डिग्गी पर 10 पेटी देसी शराब गुलाब ब्रांड की लदी मिली । गाड़ी चला रहे व्यक्ति सुखविंदर सिंह पुत्र श्री अवतार सिंह ग्राम कुआं खेडॉ तहसील बढ़ापुर जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश बताया ।

पूछताछ में अभियुक्त वाहन चालक ने बरामद माल को अपना बताया। लॉक डाउन में शराब की दुकानें बंद हैं, डिमांड पर उसके द्वारा मुनाफे के लिए माल सप्लाई करना बताया गया। युवक को उसका दोष बताते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। माल व परिवहन वाहन को कब्जे में लेकर 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त से मामले की विवेचना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में महेंद्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हल्द्वानी, हरीश जोशी आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल मोहन कोरंगा उप आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी, रमाकांत बाबडी आबकारी सिपाही हल्द्वानी, महेश लोहनी वाहन चालक कुमाऊँ मंडल प्रवर्तन दल, धीरेंद्र कुमार और राम सिंह पीआरडी जवान हल्द्वानी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *