Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

हर दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं समाजसेवी चुघ..दिव्यांग खिलाडियों को सौंपी राशन किट और कोरोना किट

Summary

डिसएबल स्पोर्टिंग सोसाइटी उत्तराखंड की ओर से काशीपुर रोड स्थित आनंदम गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा कोरोना काल मे दिव्यांग खिलाड़ियों की दैनिक दिनचर्या पर चर्चा की गई लॉकडाउन में हो रही समस्याओं की जानकारी ली और […]

डिसएबल स्पोर्टिंग सोसाइटी उत्तराखंड की ओर से काशीपुर रोड स्थित आनंदम गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा कोरोना काल मे दिव्यांग खिलाड़ियों की दैनिक दिनचर्या पर चर्चा की गई लॉकडाउन में हो रही समस्याओं की जानकारी ली और सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ बैठ कर भोजन भी किया । सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें राशन किट ,सैनिटाइजर ,ऑक्सीमीटर, N95मास्क उपलब्ध करा कर सहयोग किया। डिसएबल स्पोर्टिंग सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि कोरोना के समय दिव्यांग खिलाड़ियों का हाल-चाल जानने के लिए उनके साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुना डिसएबल स्पोटिंग सोसाइटी सदैव दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए उनको आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयत्न शील रहती है। और समय-समय पर दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करते रहेगें । साथ ही साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के हितों के लिए वह सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। जिस कारण हमारे उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी देश के साथ-साथ विदेश में भी उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।


इस मौके सोसायटी के उपाध्यक्ष मुकेश वशिष्ट ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की सोच हिम्मत का मैं सम्मान करता हूं। इन खिलाडियों को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी तो मैं हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा
इस अवसर पर डिसएबल स्पोटिंग सोसाइटी के प्रदेश सचिव हरीश चौधरी उपाध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ, पार्षद बबलू सागर कुणाल पुजारा, धीरज सुखीजा, पंकज अरोरा, मोनू कपूर, सिद्धार्थ छाबड़ा, बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह, दीपक राणा, सहित दिव्यांग खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा, आलोक तिवारी, सुबोध कुमार , अनीश, कमल जादे, मनजीत कुमार ,संजय कुमार, अविनाश अधिकारी आशीष कंबोज, नीलिमा राय, पूनम जोशी, अभिनव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *