Top Stories:
DELHI

चुनाव आयोग ने घोषित की 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखें, उत्तराखंड, पंजाब,गोवा में होगा 14 फरवरी को चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना

Summary

दिल्ली दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई। दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का किया जाना सुनिश्चित किया गया। चुनाव आयोग द्वारा कहा गया कि कोरोना से बचाव […]

दिल्ली

दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई। दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का किया जाना सुनिश्चित किया गया।

चुनाव आयोग द्वारा कहा गया कि कोरोना से बचाव करते हुए चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। और इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की समीक्षा पूरी कर ली गई है ।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है और समय पर चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है।

इस बार 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इस चुनाव में 8.55 करोड़ महिला वोटर वोट करेगी। साथ ही इन चुनावों में 29.4 लाख नए मतदाता शामिल होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कोविड-19 का पालन करते हुए सभी चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। सभी पोलिंग बूथ पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी ।

कुल उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें, मणिपुर में 60, गोवा में 40, उत्तराखंड में 70 और पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे।

इस विधानसभा चुनाव में कुल 2लाख15हजार368 पोलिंग बूथ होंगे और हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे। साथ ही 900 आब्जर्वर चुनाव पर नजर रखेंगे ।

15 जनवरी तक, पदयात्रा,रैली,नुक्कड़ सभा और रोड शो पर पूरी तरह से रोक रहेगी । प्रत्याशियों को डोर टू डोर कैंपेन के लिए भी अधिकतम 5 लोगों की इजाजत मिलेगी। रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक किसी तरह का कोई कैंपेन नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल रैली करें।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 जनवरी के बाद हालात की दोबारा समीक्षा करेंगे।

पांच राज्यों में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पंजाब एक चरण में, उत्तराखंड एक चरण में, गोवा चरण में, चुनाव सम्पन्न होगा । मणिपुर में दो चरणों में चुनाव संपन्न होगा ।उत्तर प्रदेश का चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा।

10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव, 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव, 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा। 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होगा। 27 फरवरी को पांचवें चरण के मतदान होंगे। 3 मार्च को छठे चरण का चुनाव होगा। 7 मार्च को मतदान खत्म होगा।

सभी राज्यों की मतगणना के परिणाम 10 मार्च को संपन्न की जाएगी।

पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के चुनाव 14 फरवरी को संपन्न होंगे।

आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवार को आयोग को पूरी जानकारी देनी होगी। टीवी चैनल और अखबार में भी 3 बार जानकारी देनी होगी। साथ ही यह पार्टियों को अपने होमपेज पर भी ऐसे उम्मीदवारों की पूरी जानकारी देनी होगी।

उम्मीदवार इस बार ऑनलाइन नामांकन भी भर सकेंगे । सुविधा ऐप के जरिए हो सकेगा ऑनलाइन नामांकन।

पैसे का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए सभी एजेंसीज को अलर्ट कर दिया गया है। अवैध पैसों और शराब पर होगी निगरानी ।

गोवा में 95% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उत्तराखंड में 90% लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है । यूपी में भी 90% लोगों को पहली डोज लग चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *