जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं के लिए दिए निर्देश…कहा.. लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
Summary
रूद्रपुर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रट सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय की रूद्रपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों के बेहतर उपचार हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। […]
रूद्रपुर
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रट सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय की रूद्रपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों के बेहतर उपचार हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। जिसमें से अधिकांश प्रस्ताव पर समिति ने सहमति जताई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डाॅ डीएस पंचपाल को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन, कुलर, पंखे, लाईट, कम्प्युटर आदि की व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखें। उन्होने कहा कि बीपीएल, निर्धन, असहाय व्यक्तियों की पैथोलाॅजी की जांच, उपचार, निःशुल्क कराना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों को दवाई मानको के अनुसार दी जायें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होने सीएमओ से निर्देश देते हुए कहा कि जन औषधी केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली दवाईयां उचित मानको/दरों के अनुसार दी जा रही है या नही इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि दवाईयों के दर औषधी केन्द्रों के बाहर चस्पा करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमन्द लोगों को मिले इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जायें। उन्होने पीएमएस को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, एवं अपने अधीनस्थों कड़े निर्देश दे। यादि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आई तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
