Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

कांग्रेसी परिवार इस आपदा की घड़ी में उत्तराखंड के हर नागरिक के साथ, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिया यह संदेश

Summary

देहरादून उत्तराखंड राज्य कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई आपदा के तहत सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करके, जनसेवा में जुट जायें। विदित हो […]

देहरादून

उत्तराखंड राज्य कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई आपदा के तहत सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करके, जनसेवा में जुट जायें। विदित हो कि उत्तराखंड में पिछले दो दिन से भारी बारिश ने आपदा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सहायता के लिए तन मन धन से सहयोग और सहायता के लिये आगे आई है। प्रभारी देवेन्द्र यादव ने शासन प्रशासन को भी आश्वाशन दिया है कि जहां भी और जिस रूप में भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यकता होगी, वो पूरी शिद्दत के साथ आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करने को सहर्ष तैयार हैं।

कांग्रेस प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित कार्यालय में एक आपदा राहत केंद्र का गठन प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी की अध्यक्षता में किया गया है। विभिन्न संचार माध्यमों से कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचित और निर्देशित कर दिया गया है कि वे जहां भी हैं वहीं पर तत्काल जन सहायता के लिये कार्य करना शुरू करें। यदि शासन प्रशासन को कोई सहायता और सहयोग की आवश्यकता है तो हर संभव मदद करने के लिए उनका सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *