Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

कोविड काल में एक बार फिर मददगार बनी ऊधमसिंह नगर पुलिस ..सीओ अमित कुमार की तत्परता से मरीज को मिली जीवन रक्षक दवाई

Summary

ऊधमसिंह नगर मिशन हौसला को सफल बनाती उधम सिंह नगर पुलिस जनपद ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा डीजीपी उत्तराखंड के इस अभियान को जनपद उधम सिंह नगर में सफल बनाने हेतु लगातार प्रयास जारी है। दरअसलभूपेंद्र चौहान […]

ऊधमसिंह नगर

मिशन हौसला को सफल बनाती उधम सिंह नगर पुलिस

जनपद ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा डीजीपी उत्तराखंड के इस अभियान को जनपद उधम सिंह नगर में सफल बनाने हेतु लगातार प्रयास जारी है। दरअसल
भूपेंद्र चौहान एडवोकेट द्वारा ये अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी मधु चौहान जो कि टांडा उज्जैन काशीपुर की निवासी हैं, वह संजीवनी हॉस्पिटल काशीपुर में क्रिटिकल अवस्था में भर्ती है। जिसको तत्काल 02 Remedesvir इंजेक्शन की आवश्यकता है लेकिन यह इंजेक्शन कहीं मिल नहीं पा रहे हैं। यह सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार को अवगत कराई गई। इसके बाद एसपी क्राइम द्वारा यह सूचना रुद्रपुर सीओ अमित कुमार को दी गई । जिसके बाद क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार द्वारा तत्परता से मेडिकल एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर 2 Remedesvir इंजेक्शन की व्यवस्था 2 घंटे के अंदर की । इसके बाद दोनों ही इंजेक्शन समय से भूपेंद्र सिंह चौहान को उपलब्ध करा दिए । रुद्रपुर सीओ सिटी अमित कुमार की तत्परता के कारण मरीज को यह दवाई दे दी गई । जिसके फलस्वरूप कोविड काल में एक बार फिर पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित के लिए प्रशंसनीय कार्य किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *