Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

प.बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन…

Summary

रूद्रपुर। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के ज्ञापन प्रेषित कर पश्चिम बंगाल में गुण्डागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये […]

रूद्रपुर।

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के ज्ञापन प्रेषित कर पश्चिम बंगाल में गुण्डागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की मांग की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कोरोना नियमों का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा | इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि कोरोना की संकट घड़ी में जहाँ मानव समाज एक-दूसरे की जान बचाने में लगा है वहीं बंगाल के अन्दर तृणमूल कांग्रेस के गुण्डे भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। तथा उनके घरों और दफ्तरों में आगजनी कर रहे हैं। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है तथा कई कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया है और भाजपा के कार्यालयो में तोड़फोड़ की घटनाएं एवं आगजनी की घटनाएं आम होती जा रही है। यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमुल कांग्रेस के द्वारा बंगाल में लिखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र का अपमान है। शिव अरोरा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए कलंक के समान है। पश्चिम बंगाल में जो गुण्डागर्दी की जा रही है उस पर सख्ती से अंकुश लगाया जाना चाहिए। भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल में हो रही गुण्डागर्दी लूट पाट, हत्या आदि के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित कियां इस दौरान रुद्रपुर शहर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, अमित नारंग, ललित मिगलानी ,राकेश सिंह, अनिल चौहान ,सुशील यादव, विकास शर्मा ,महावीर कश्यप, धर्मपाल कोली, सुदर्शन विश्वास ,राधेश शर्मा, हरीश भट्ट, नमन चावला, धर्मेंद्र आर्य ,रमेश वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *