बड़ी खबर…उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे उत्तराखंड में तीन दिवसीय प्रवास, पैतृक गांव भी पहुंच सकते हैं योगी आदित्य नाथ
Summary
देहरादून- सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार […]
देहरादून-
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के होटल के उद्घाटन समारोह में भी प्रतिभाग करेंगे । इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर भी जाएंगे। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपने गुरु के नाम पर बनाए गए डिग्री कॉलेज में गुरु की मूर्ति का अनावरण करेंगे ।
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने के दौरान उन्होंने अपने बड़े भाई से जौलीग्रांट अस्पताल में मुलाकात कर अपने बड़े भाई का हालचाल जाना था। और योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके पैतृक गांव यम्केश्वर में उनके आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है।


