Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

बड़ी खबर..नोटबंदी पर केंद्र सरकार का फैसला सही.. सुप्रीम कोर्ट, कालाबाजारी और कालेधन की रीढ़ तोड़ने के लिए सही था फैसला

Summary

नोटबंदी मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है. साथ ही सरकार के खिलाफ दायर सभी 58 याचिका को खारिज कर दिया।. 5 में से 4 […]

नोटबंदी मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है. साथ ही सरकार के खिलाफ दायर सभी 58 याचिका को खारिज कर दिया।. 5 में से 4 जजों ने नोटबंदी को सही ठहराया है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 7 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी।. कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने बिना प्रक्रिया का पालन किए अचानक 500 और 1000 के पुराने नोट को बंद कर दिया।

इसके जवाब में सरकार ने कहा है कि यह टैक्स चोरी रोकने और काले धन पर लगाम लगाने के लिए लागू की गई सोची-समझी योजना थी। फैसला सुरक्षित रखते समय कोर्ट ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक को नोटबंदी के फैसले से जुड़ी प्रक्रिया के दस्तावेज सौंपने को कहा था…

याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से सबसे पहले वरिष्ठ
वकील चिदंबरम ने बहस की थी. उन्होंने कहा था कि
सरकार ने नोटबंदी के फैसले से पहले की प्रक्रिया की ठीक से जानकारी नहीं दी है।
न तो 7 नवंबर, 2016 को सरकार की तरफ से
रिजर्व बैंक को भेजी चिट्ठी रिकॉर्ड पर रखी गई है,
न यह बताया गया है कि रिजर्व बैंक की सेंट्रल बोर्ड की
बैठक में क्या चर्चा हुई।

8 नवंबर को लिया गया कैबिनेट का फैसला भी कोर्ट में नहीं रखा गया है।


हालांकि आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले पर केंद्र सरकार को एक बड़ी राहत जरूर मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *