Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

बौर जलाशय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के साथ पर्यटन के लिए शानदार जगह ..एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स कार्यकम के समापन समारोह में जिलाधिकारी ने कहा

Summary

गुलरभोज। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने 12 मार्च से 14 मार्च,2021 तक (तीन दिवसीय) बौर जलाशय गुलरभोज में एडवेन्चर वाटर स्पोर्टस ’’बौर हरिपुरा 3 ़0’’ (के-1, के-2, सी-1, सी-2 कैनोईगं कयाकिंग) प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप […]

गुलरभोज। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने 12 मार्च से 14 मार्च,2021 तक (तीन दिवसीय) बौर जलाशय गुलरभोज में एडवेन्चर वाटर स्पोर्टस ’’बौर हरिपुरा 3 ़0’’ (के-1, के-2, सी-1, सी-2 कैनोईगं कयाकिंग) प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होने विभिन्न प्रान्तो से आये प्रतिभागियों से परिचय लेते हुये शुभकामनाएं दी व उनके उज्जव भविष्य की कामना की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आईटीवीपी व पुलिस की टीम सहित 10 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसमे 500 मीटर, 1000 मीटर व 200 मीटर कैनोईगं कयाकिंग का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि बौर जलाशय को प्रर्यटन के क्षेत्र में बढावा देने के उद्देश्य से वाॅटर स्पोर्टस का आयोजन कराया गया ताकि युवाओं में छिपी प्रतिभाओं का विकास किया जा सकें और खिलाडियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सकें। उन्होने कहा कि भविष्य में बौर जलाशय में और भी वाॅटर स्पोर्टस प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा कि बौर जलाशय में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है जिसे और अधिक विकसित किया जायेगा ताकि यहा पर अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें। उन्होने कहा कि कई प्रान्तो के प्रतिभागियों ने यहा पर प्रतिभाग किया है। उन्होने कहा बौर जलाशय एक अच्छा प्लेटफार्म है प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है।

तीसरे तीन दिन फाइनल पुरूष वर्ग में 200 मीटर के-1 में आईटीवीपी के प्रभात कुमार ने प्रथम, मध्य प्रदेश के सोनू कुमार ने द्वितीय, राजस्थान के नीतिन बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी-1 में मध्य प्रदेश के अजीत कुमार ने प्रथम, झारखण्ड के विशाल कुमार ने द्वितीय, उत्तराखण्ड के सुल्तान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग 200 मीटर के-2 में उत्तराखण्ड की मानसी व पूजा चैहान ने प्रथम, दिल्ली की कोमल बिष्ट व पुष्पा यादव ने द्वितीय, राजस्थान की अनुस्था सिंह चावडा व कामाक्षी सिंह चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी-2 में दिल्ली की सुमेधा सिंह व कविता ने प्रथम, उत्तराखण्ड की विचित्रा व त्रनिजा गुप्ता ने द्वितीय, हरियाणा की मनीष व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग 200 मीटर के-2 में उत्तराखण्ड के निलेश पवार व आशुतोष शर्मा ने प्रथम, मध्य प्रदेश के सोनू कुमार व आकाश सरकार ने द्वितीय स्थान, आइटीवीपी के प्रभात कुमार व रूपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सी-2 में आईटीवीपी के आनन्द पटेल व सुदर्शन विश्नोई ने प्रथम, झारखण्ड के विशाल कुमार व हेमन्त वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार उत्तराखण्ड ने महिला वर्ग ने 03 स्वर्ण, 06 रजत व 01 कास्य, पुरूष वर्ग में 03 स्वर्ण, 03 रजत, 01 कास्य पदक के साथ कुल-06 स्वर्ण, 09 रजत, 02 कास्य पदक हासिल किया। दिल्ली की महिला वर्ग ने 06 स्वर्ण, 03 रजत, 03 कास्य पदक, पुरूष वर्ग में 01 रजत, 01 कास्य पदक के साथ कुल 06 स्वर्ण,04 रजत, 04 कास्य पदक हासिल किये। हरियाणा की महिला वर्ग ने 03 स्वर्ण, 04 कास्य पदक हासिल किये। झारखण्ड की महिला वर्ग ने 01 कास्य व पुरूष वर्ग ने 02 स्वर्ण, 03 रजत, 01 कास्य के साथ कुल 02 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कास्य पदक हासिल किये। राजस्थान की महिला वर्ग ने 03 रजत, 03 कास्य व पुरूष वर्ग ने 03 कास्य पदक के साथ कुल 03 रजत, 06 कास्य पदक हासिल किये। मध्य प्रदेश के पुरूष वर्ग ने 03 स्वर्ण, 04 रजत व 03 कास्य पदक हासिल किये। आईटीवीपी ने 03 स्वर्ण, 01 रजत व 02 कास्य पदक हासिल किये। उत्तराखण्ड पुलिस ने 01 स्वर्ण पदक हासिल किया।

भारतीय ओलम्पिक एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने एडवेन्चर वाॅटर स्पोर्टस के विभिन्न प्रतियोगिता के खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डो की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टाॅल लगाये गये थे।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डा0 डीके सिंह, सदस्य श्रम रोजगार भारत सरकार श्री सुरेश गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, कोच फिलिफ मैथू, पीयूष कुमार, राजन सिंह, चम्पा मटियाली, बबीता कुमारी सहित बडी संख्या में दर्शक व पर्यटक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *