Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

108 सेवा के 132 वाहन सभी जिलों की कोविड सेवा में साबित होंगे मददगार ..मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ..

Summary

देहरादून- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को सभी जनपदों के लिए रवाना किया। प्रदेश सरकार द्वारा UDRP-F के माध्यम से 132 एम्बुलेन्स को स्वास्थ्य महानिदेशालय को उपलब्ध कराया गया था। सरकार के […]

देहरादून- 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को सभी जनपदों के लिए रवाना किया। प्रदेश सरकार द्वारा UDRP-F के माध्यम से 132 एम्बुलेन्स को स्वास्थ्य महानिदेशालय को उपलब्ध कराया गया था। सरकार के निर्देशानुसार इन सभी एम्बुलेंस को 108 के बेड़े में शामिल कर हरिद्वार कुंभ मेला में संचालित किया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सभी जनपदों के लिए रवाना किया।


इनमें से देहरादून को 13, हरिद्वार को 20, पौढी को 11,उधमसिंहनगर को 17 , अल्मोड़ा को 10, चमोली को 9, बागेश्वर को 5, चंपावत को 5, पिथोरागढ को 9 नैनीताल को 10, टिहरी को 9, उत्तरकाशी को 9 और रुद्रप्रयाग को 5 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। निश्चित ही ये एम्बुलेंस कोविड के संक्रमण के दौरान जनहित के लिए कारगर सिद्ध होंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *