Top Stories:
HALDWANI UTTRAKHAND

आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए 110 वन कर्मियों और 60 कैमरा ट्रैप की ली जाएगी मदद्, डाक्टर पराग मधुकर धकाते ने किया सम्बंधित वन क्षेत्र का दौरा

Summary

हल्द्वानी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। दरअसल रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में आदमखोर बाघ की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने वन क्षेत्र का दौरा किया। उनके निरीक्षण के दौरान उनके साथ वन […]

हल्द्वानी

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। दरअसल रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में आदमखोर बाघ की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने वन क्षेत्र का दौरा किया। उनके निरीक्षण के दौरान उनके साथ वन विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल हल्द्वानी क्षेत्र के आसपास एक आदमखोर बाघ ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।

जिसके बाद वन विभाग द्वारा आदमखोर बाघ को मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए इस ऑपरेशन में 60 कैमरा ट्रैप, 110 वन कर्मी, ड्रोन और हाथी का सहयोग लिया जाएगा। वहीं जंगल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान डॉ पराग मधुकर धकाते ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बाघ को तत्काल पकड़ कर ग्रामीणों को उसके आतंक से निजात दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *