Top Stories:
KICHA UTTRAKHAND

किच्छा के प्राग फार्म में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित,नए पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकास

Summary

किच्छा प्राग फार्म की 13 एकड़ भूमि पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 100 फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। आज पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जी की 134वी जयंती के अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने उनकी […]

किच्छा

प्राग फार्म की 13 एकड़ भूमि पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 100 फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। आज पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जी की 134वी जयंती के अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने उनकी प्रतिमा एवं विशाल पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।


प्राग फार्म में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। भारत की आजादी से पहले और आजादी के बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए पंडित जी ने अविस्मरणीय कार्य किए हैं।

आज उनकी 134 वी जयंती पर अपने वादे के अनुसार प्राग फार्म की 13 एकड़ भूमि पर पंडित जी की 100 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने के साथ-साथ डेस्टिनेशन पार्क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। जो आने वाले समय में लोगों के लिए प्रेरणादायक पर्यटक स्थल साबित होगा। पंत जयंती समारोह के अध्यक्ष एवं किच्छा नगर पालिका के प्रथम चेयरमैन हरीश पंत ने कहा कि आज बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है और इस दिन के लिए विधायक राजेश शुक्ला बधाई के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश के पहले सीएम और देश के पूर्व गृहमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जिन्होंने देश आजाद होने के बाद इस तराई को आबाद किया। उनकी याद में एक बड़ी प्रतिमा का लगाया जाना और इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना विधायक शुक्ला की दूरगामी सोच को दर्शाता है। इससे पहले उनके नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विधायक शुक्ला का आभार जताते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। इस दौरान अशोक रघुवंशी, स्वतंत्र राय, शीशपाल राणा, विनोद पंत, प्रताप सिंह धानक, मदन नेगी, शुभाशीष बिष्ट, भुवन जोशी, पुष्कर रौतेला, मोहन एरी, शेर राम आर्य, त्रिलोक नेगी, गुलशन सिंधी, चंदन जायसवाल, महेंद्र पाल, शिवेश मणि त्रिपाठी, राजेश प्रताप सिंह, गोपाल रावत, प्रदीप पुजारा, आरती दुबे, शशिकांत मिश्रा, राकेश यादव, नंद लाल यादव, नरेंद्र कुमार, नितिन बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, दीपनारायण यादव, देवेंद्र शर्मा, राकेश गुप्ता, पूरन भट, गोल्डी गोराया, हर्षित गंगवार, भूपेंद्र नेगी समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *