रुद्रपुर में युवा कांग्रेसी नेता पर हुआ धारदार हथियारों से हमला, गंभीर रूप से घायल कांग्रेसी नेता को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
Summary
रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में इंदिरा चौक के नजदीक युवा कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह राणा पर धारदार हथियारों से हमला की सूचना मिली है । जानकारी के मुताबिक कुछ युवाओं ने कांग्रेसी नेता पर धारदार हथियारों […]


रुद्रपुर
जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में इंदिरा चौक के नजदीक युवा कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह राणा पर धारदार हथियारों से हमला की सूचना मिली है । जानकारी के मुताबिक कुछ युवाओं ने कांग्रेसी नेता पर धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि हमला का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि हमलावर बिना नंबर प्लेट की वाहन से आए थे। धारदार हथियार से हमले में घायल युवा कांग्रेसी नेता को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हलांकि सूचना मिलते ही रुद्रपुर शहर के सीओ अभय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
आपको बताते चलें कि जनपद उधम सिंह नगर में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगातार नकेल कसने की कोशिश जरूर कर रहा है लेकिन जनपद उधम सिंह नगर के किसी न किसी इलाके से अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं । हालांकि घटना के बाद जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टी सी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी और खुलासे बहुत तेजी से हो रहे हैं।


